महचाना हरियाणा के गुरुग्राम ज़िले की फर्रुखनगर तहसील में बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध गाँव है। इसकी स्थापना 1499 ईस्वी में महासिंह चौहान ने गढ़ी हरसरू से प्रस्थान करने के बाद की थी। फ़र्रुखनगर से लगभग 13 किलोमीटर और गुरुग्राम शहर से करीब 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित यह गाँव कस्बों और शहरों से जुड़ा होने के बावजूद आज भी अपनी ग्रामीण पहचान और आकर्षण को संजोए हुए है।
महचाना गाँव, महचाना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहाँ चारों ओर फैले हरे-भरे खेत, परंपरागत जीवनशैली और आधुनिक सोच का सुंदर संगम देखने को मिलता है, जो इस गाँव को विशेष बनाता है।हम सांस्कृतिक आदान-प्रदान की समृद्ध परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं, जहां परंपराओं का जश्न मनाया जाता है और विविध दृष्टिकोणों को अपनाया जाता है। हमारी धार्मिक गतिविधियाँ आध्यात्मिक आधार प्रदान करती हैं, एकता और साझा उद्देश्य की भावना पैदा करती हैं।
महचाना गाँव की कुल जनसंख्या लगभग 3000 है, जिसमें करीब 550 से ज्यादा परिवार शामिल हैं। इनमें से 1600 पुरुष और 1400 के लगभग महिलाएँ हैं। गाँव में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के के लगभग 350 बच्चे रहते हैं। राजपूत बाहुल्य गांव में अन्य जातीय जैसे अहीर, जाट, पंडित, प्रजापत, नाई, एससी, बालमीकि इत्यादि मिलजुल कर रहते है।एक्टिव वोटर की संख्या लगभग साढ़े बाईस सौ की आस पास है।
प्रमुख स्थानों में लगभग बारह मंदिर, खेल का मैदान, चार प्रमुख तालाब, प्राथमिक व् उच्च राजकीय विधायलय, प्राइवेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मशाला, सब सेंटर हॉस्पिटल, व्यायामशाला, कई चौपाल इत्यादि है। महचाना से सीमा साझा करने वाले गांव बसुन्डा, खंडेवला, जाटोली मंडी नगर परिषद्, फरीदपुर, कारोला, राजूपुर, आलमदी इत्यादि है। गांव की मुख्य मार्किट पटौदी जाटोली मंडी चार किलोमीटर की दुरी और अन्य छोटी मार्केट बिरहेरा मोर दो किलोमीटर दूर स्तिथ है।
गांव महचाना की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। महचाना गांव लोगो और परिवारों के समूह कहीं अधिक - यह सांस्कृतिक उत्सव, आध्यात्मिक संवर्धन, एथलेटिक कौशल, गांव की एकता, पर्यावरण सुरक्षा और समग्र सामुदायिक विकास का एक उधारण है।इस वेबसाइट के माध्यम से हम गांव महचाना के इतिहास व् वर्तमान परिदृश्य, प्रमुख स्थान, मुख्य इवेंट, संस्थान, उपलब्धियो इत्यादि की जानकारी प्राप्त करेंगे ।
This website is maintained by Rahul Chauhan